ICC ने जारी किया 2023 से 2027 का फ्यूचर टूर, जानिए कितने मैच खेलेगी टीम इंडिया
Aug 17, 2022, 18:55 PM IST
ICC ने 2023 से 2027 तक फ्यूचर टूर प्रोग्राम जारी किया. 12 सदस्य देश 777 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे, जिसमें 173 टेस्ट, 281 ODI और 323 T20 मैच शामिल हैं. भारतीय टीम पांच साल में 38 टेस्ट, 39 वनडे और 61 टी20 मैच खेलेगी. ICC इवेंट्स की बात करें तो इसमें दो पुरुष टेस्ट चैंपियनशिप, ICC टूर्नामेंट और द्विपक्षीय और तीन देशों की सीरीज शामिल हैं. इस दौरान भारत अक्टूबर और नवंबर 2023 में पुरुष क्रिकेट विश्व कप का आयोजन करेगा. वहीं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चार मैचों की बजाय पांच मैचों की होगी. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी भारतीय टीम. 30 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.