ICC T20 World Cup 2022: चार फाइनलिस्ट, अब जानिए कब-कहां और किसके साथ होगा मुकाबला

Sun, 06 Nov 2022-10:00 pm,

ICC T20 World Cup 2022: 09 नवंबर 2022 को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा, दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. वहीं आपको बता दे की फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 1:30 बजे से खेला जायेगा. सेमीफइनल में पहुंचे चारो टीम में से, भारत के साथ पाकिस्तान और इंग्लैंड ने एक-एक बार टी 20 विश्व कप अपने नाम कर चुके हैं. वहीं न्यूजीलैंड एकमात्र ऐसी टीम है जो अपने पहले खिताब की तलाश में रहेगी. ICC T20 World Cup 2022 में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें पहले चरण में 4 टीमें बाहर हो गई थीं, जिसके बाद सुपर 12 राउंड में लगातार उतार-चढ़ाव के बाद चार टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. जिसमें न्यूजीलैंड, ग्रुप से इंग्लैंड और ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. कल शाम तक ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका ग्रुप 2 से क्वालीफाई कर लेगा, लेकिन नीदरलैंड्स से उलटफेर के बाद पाकिस्तान को मौका मिला और उसने बांग्लादेश को अपने ग्रुप 12 के आखिरी मैच में पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link