अगर China और Taiwan में हुआ युद्ध तो कौन सा देश देगा किसका साथ ?

Thu, 04 Aug 2022-6:33 am,

Nancy Pelosi Taiwan Visit Updates: अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) के ताइवान दौरे के बाद चीन बौखला गया है और उसने एक्शन शुरू कर दिया है. नैंसी के दौरे के बाद चीन ने ताइवान (China-Taiwan Relation) के करीब युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है और इसके साथ ही कहा है कि क्षेत्रीय अखंडता की मजबूती से रक्षा करेंगें. इस बीच रूस भी चीन के साथ आ गया है और पेलोसी के ताइवान दौरे को उकसाने वाली कार्रवाई बताया है. वहीं, दूसरी तरफ जर्मनी ताइवान के समर्थन में उतर आया है और चीन को चेतावनी दी है, इस रिपोर्ट में देखिए अगर युद्ध हुआ तो कौन से देश दे सकते हैं चीन और ताइवान में से किसका साथ ?

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link