नाव नहीं तो शादी नहीं...Katihar के इस इलाके में शादी `अनिवार्य` शर्त
Nov 22, 2022, 00:33 AM IST
कभी सुना या देखा है कि शादी से पहले ये पूछा जाए कि पके पास नाव है या नहीं. अगर जवाब नहीं में मिलता है...तो शादी टूट जाती है. या फिर दहेज में नाव दिया जाता है. ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है... बल्कि... हकीकत है...कटिहार की हकीकत...