अगर आप चाहते हैं कि लोग आप पर भी हो फिदा तो करिये ये तीन काम, देखते ही बॉस भी कहेगा वाह !
Feb 17, 2023, 19:33 PM IST
क्या आप ये जानते हैं कि एक व्यक्ति स्मार्टनेस की कैटेगरी कब आता है, या फिर वो कौन-कौन सी आदतें हैं जो आपको न केवल ख़ूबसूरत बनाती हैं . बल्कि शानदार व्यक्तित्व का धनी भी बनाती है. चलिए आज हम आपकोये बताते हैं कि आप के अंदर वो कौन-कौन सी खूबियाँ होनी चाहिए जो आपको निखार देती है. इन आदतों में पहली आदत है. खुद की कंपनी यानी कि खुद से बात करना.