Samastipur News: समस्तीपुर में पलटा अवैध बीयर से भरा ट्रक, बोतल लूटने की मची होड़
Aug 08, 2023, 22:36 PM IST
Samastipur News: बिहार के समस्तीपुर में अवैध बीयर से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटते ही आस-पास लोग बीयर की बोतल को लूटने लगें. खबर के मुताबिक आम के बीच बीयर के बोतल को छिपाकर रखा गया था. ट्रक के पलटते ही आम और बीयर अलग हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने बीयर की बोतल को लूटना शुरू कर दिया.