Bhagalpur Balu Mafia: अवैध खनन को रोकने में भागलपुर पुलिस फेल, काली कमाई से बालू माफिया की भर रही जेब
Illegal Sand Mining: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर घाट पर रोजाना सूरज ढलने के बाद अंधेरी रात में खुलेआम बालू का काला कारोबार चलता है. ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस के नाक के निचे से बालू की सप्लाई हो रही है. जबकि, पुलिस ने आंखों को बंद कर रखा है. इस गोरख धंधे में लिप्त अवैध कारोबारियों पर ना तो सैदपुर घाट पुलिस चौकी की नजर है. ना ही जगदीशपुर थाना पुलिस कोई कार्रवाई करती है. ऐसे में कारोबारियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वीडियो में ट्रैक्टरों कि संख्या को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से बालू माफिया काली कमाई कर रहे हैं. देखें वीडियो.