राजधानी पटना में दिखा चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
सौरभ झा Thu, 07 Dec 2023-4:32 pm,
चक्रवात मिचोंग का असर राजधानी पटना में भी देखने को मिल रहा है. बुधवार की रात से लगातार बारिश हो रही है जिस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आज के दिन भी बारिश हो रही है. शुक्रवार तक बारिश जारी रहने का अनुमान है. आशंका जताई जा रही है कि चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर राजधानी पटना समेत बिहार के 10 शहरों में देखने को मिल रहा है. डेहरी, नवादा, भागलपुर, नालन्दा, बांका, औरंगाबाद, जहानाबाद, रोहतास और बेगुसराय में भी हल्की बारिश और मध्यम हवा चल रही है. 48 घंटे के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है.