झारखंड कांग्रेस की रांची में अहम बैठक, राहुल गांधी मसले पर रोड मैप पर चर्चा
Mar 28, 2023, 15:11 PM IST
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महाचिव झारखंड प्रभारी श्री अविनाश पाण्डे झारखंड दौरे पर हैं. झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मंत्री आलमगिर आलम और मंत्री बन्ना गुप्ता रामेश्वर उराव बादल पत्र लेख और जिला अध्यक्ष, प्रभारी महा सचिवों के साथ बैठक कर रहे. राहुल गाँधी के सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस का आगे का क्या रोड मैप होगा इसको लेकर 27 मार्च को पुराना विधानसभा में मीटिंग चला.