H3N2 Influenza Virus को लेकर आज अहम बैठक
Mar 11, 2023, 09:44 AM IST
इस वक्त देश में एक नहीं. दो नहीं . बल्कि तीन-तीन वायरस अटैक कर रहे हैं लेकिन सबसे ज़्यादा H3N2 वायरस पैर पसार रहा है. अब तक इस वायरस (H3N2 Influenza Virus) की चपेट में आकर दो मौतें हो चुकी हैं। हमारे और आपके लिए इससे पहले कि ये वायरस नया संकट पैदा करे. हमें सावधान रहना जरूरी है . कितना खतरनाक है ये वायरस. कैसे इसको लेकर डॉक्टर लोगों को सावधान रहने (h3n2 influenza symptoms) की सलाह दे रहे हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट.