ख़बर बिहार : 28 मार्च की अहम ख़बरें
Mar 28, 2020, 23:54 PM IST
सीएम नीतीश कुमार ने योगी सरकार के विशेष बसों से लोगों को घर भेजने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह से बसों से लोगों को भेजना बिल्कुल गलत है. इससे लॉकडाउन फेल हो सकता है. .उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के लिए यूपी में ही रहने खाने का इंतजाम होना चाहिए था. .कैंपों में ये इंतजाम किया जा सकता था. सीएम नीतीश ने आशंका जताई की अगर कोई कोरोना संक्रमित होगा उससे ये बीमारी बिहार में भी फैल जाएगी.