ख़बर बिहार : 30 अप्रैल की अहम ख़बरें
Apr 30, 2020, 23:11 PM IST
कोरोना संक्रमण से जंग में जितने वाले की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. पटना के NMCH से एक साथ 17 मरीज़ों ने कोरोना पर विजय पाकर अपने घरों का रूख किया. NMCH अस्पताल के अधीक्षक द्वारा उन 17 मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है.