ख़बर बिहार : 08 मई की अहम ख़बरें
May 08, 2020, 22:55 PM IST
एक तरफ कोरोना का कहर टूटा है. दूसरी तरफ प्रकृति के खेल से किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. जी हां... तीन चार दिनों से आंधी बारिश ने किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है. खासकर आम के फसल को तो काफी नुकसान हुआ है. वहीं दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में कमला का पानी कई खेतों में घुस गया.