ख़बर झारखंड : 18 मार्च की अहम ख़बरें
Mar 18, 2020, 23:36 PM IST
कोरोना के कारण आर्थिक रुप से कई क्षेत्रों को झटका लगा है. इससे सबसे ज्यादा पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ है. फ्लाइट की बुकिंग या तो कम हो रही है या कैंसल हो रही है. यही हाल ट्रेनों का भी है.यात्री खतरे के मद्देनजर रिजर्वेशन कैंसल कर रहे हैं.