बिहार के इस गांव में वार्ड सदस्य बनते ही हो जाती है लोगों की मौत, अनोखी है यहां कि कहानी!
बिहार का एक ऐसा गांव जहां पर बहुत ही अजब-गजब चीजे होती है. अब ये कोई कहानी है या फिर की सच्चाई या आधा हकीकत आधा फसानालेकिन इस हकीकत का खौफ सर चढ़कर बोल रहा है. इस गांव में लोगों के अंदर मौत का कदर है कि यहां कोई भी वार्ड सदस्य और पंच बनना नहीं चाहता है. दरअसल ये पूरा मामला बेतिया का है, जहां मौत के खौफ का अफवाह ऐसा है कि लोग वार्ड सदस्य और पंच के उम्मीदवार नामांकन नहीं करते है. यहां के लोगों का मानना ये है कि इस गांव में जो भी वार्ड सदस्य बनता है वो काल के गाल में समा जाता है. उसकी मौत किसी दुर्घटना से हो जाती है. यहीं वजह है कि यहां पर साल 2021 और 2023 में दो दो उपचुनाव हुए , लेकिन किसी ने नामांकन नहीं भरा है.