Bihar में अब Amit Shah Vs Nitish Kumar
Aug 11, 2022, 06:11 AM IST
बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो गया है, तेजस्वी यादव (Tjashwi Yadav Oath) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में उनकी मां राबड़ी देवी, पत्नी राजश्री (Rajshree) और भाई तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) मौजूद थे...सीएम नीतीश की इस तरह सियासी पलटी मारने पर बिहार में मुकाबला Amit Shah Vs Nitish Kumar का हो गया है, बीजेपी और जेडीयू के बीच जुबानी जंग तेज है...देखिए पूरी ख़बर !