Dumka में सनकी युवक ने नाबालिग लड़की को किया आग के हवाले, इलाज के दौरान मौत
Aug 29, 2022, 15:11 PM IST
दुमका ( Dumka ) में एक तरफा प्यार में मनचले आशिक द्वारा जलायी गई युवती का आज रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती इस घटना में 95 फीसदी जल चुकी थी. उसका इलाज रिम्स के बर्न वार्ड में चल रहा था...देखिए ये रिपोर्ट...