Jharkhand School Prayer : Garhwa के School में हाथ जोड़कर नहीं हाथ बांध कर हो रही थी प्रार्थना
Jul 06, 2022, 09:44 AM IST
Prayer Controversy: झारखंड का गढ़वा जिला उस समय देश के मानचित्र में अचानक प्रकाश में आया जब वहां के एक राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्राथना के दौरान बच्चे हाथ जोड़ कर नही बल्कि हाथ बांध कर तू ही राम है तू ही रहीम है राष्ट्रगान गा रहे थे. प्रशासन को इसके बारे में जैसे ही भनक लगी. आनन फानन में अधिकारियों ने विद्यालय पहुंच कर मामले को शांत कराया....देखिए पूरी ख़बर !