Hajipur में Police वाहन का Driver ही निकला शराबी
Jun 15, 2022, 18:55 PM IST
हाजीपुर में पुलिस वाहन के चालक की करतूत सामने आई है, दरअसल राज्य में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद कानून की धज्जियां उड़ाए जाने के कई मामले सामने आते हैं, हाजीपुर में तो पुलिस वाहन का चालक ही शराब के नशे में धुत्त नज़र आया साथ ही गाड़ी में शराब की बोतल भी रखी दिखी, जब ज़ी मीडिया के रिपोर्टर ने चालक से सवाल किया तो देखिए जवाब में क्या बोला नशे में धुत्त युवक ?