Katihar में मजदूर के बेटे ने दारोगा की परीक्षा में पाया 31वां स्थान
Jul 22, 2022, 14:40 PM IST
धन-दौलत की कमी आपको कामयाब होने से कभी नहीं रोक सकती, अगर कुछ करने का जज्बा हो तो वह किसी भी परेशानी में खुद को साबित कर दिखाता है...ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के कटिहार से..जहां एक मजदूर के बेटे ने अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से दारोगा की परीक्षा में 31वां स्थान प्राप्त किया है...देखिए पूरी ख़बर !