Mathura में Up Police ने Tej Pratap Yadav को गोवर्धन जाने से रोका
Jul 13, 2022, 06:55 AM IST
पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को मथुरा में भगवान कृष्णा के दर्शन करने से पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया. तेज प्रताप का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे पर ऐसा जानबूझकर किया है, जबकि पूजा स्थल पर कई गाड़ियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों के परिवार को उनकी गाड़ियों के साथ बड़े आराम से जाने दिया जा रहा था. बहरहाल इस घटना के बाद तेज प्रताप को बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा. दरअसल तेज प्रताप अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेहतर स्वास्थ्य की कामने के लिए भगवान की पूजा करने आए थे...देखिए पूरी ख़बर !