Congress विधायकों के कैश कांड में MLA Irfan Ansari के पिता की सफाई
Aug 03, 2022, 05:44 AM IST
Jharkhand के तीन Congress विधायकों के Howrah कैश कांड के बाद आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं, कांग्रेस और JMM का आरोप है कि यह सब हेमंत सरकार को अस्थिर करने की साजिश है, इन सब के बीच कांड में संलिप्त विधायक इरफान अंसारी के पिता ने सफाई देते हुए कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होने कहा कि पार्टी में मतभेद के चलते ये हालात बने, साथ ही उन्होने साजिश के तहत फंसाने का आरोप भी लगाया...देखिए पूरी ख़बर !