Kailash Kher Bhajan in Sultanganj: श्रावणी मेले में कैलाश खेर के भजनों ने बांधा समा, झूम उठे भोले के दीवाने
Jul 05, 2023, 13:05 PM IST
भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेले के उद्घाटन के बाद पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर गायक कैलाश खैर ने अपने भजनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्रद्धालु और आम लोग जयकारे लगाने लगे. कैलाश खैर की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेताब दिखी. जब कैलाश ने बम लहरी और अपने मशहूर गानों पर परफॉर्म करना शुरू किया तो कार्यक्रम स्थल हर-हर महादेव से गूंज उठा.