26 साल पहले योजना का उद्घाटन लेकिन अबतक नहर में पानी नहीं
Aug 20, 2022, 13:53 PM IST
26 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव ने लखीसराय में नहर का उद्घाटन किया लेकिन करोड़ों रुपए खर्च करने और 26 साल के लंबे इंतजार के बाद भी पानी नसीब नहीं है...आखिर योजना को आधा-अधूरे छोड़ देने पर किसकी जवाबदेही तय होगी ?....देखिए पूरी रिपोर्ट !