Bihar सरकार में उद्योग मंत्री Sameer Mahaseth पर Income Tax का छापा
Nov 17, 2022, 15:22 PM IST
IT Raids In Bihar, Bihar Industries Minister: बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के आवास पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. गुरुवार की सुबह से इनकम टैक्स की टीम समीर महासेठ के पटना में बोरिंग रोड आवास पर छापेमारी हो रही है. छापेमारी में इनकम टैक्स की पटना टीम को शामिल नहीं किया गया है...देखिए पूरी ख़बर !