Patna में Corona के ग्राफ में बढ़ोतरी
Jun 29, 2022, 13:44 PM IST
Corona का ग्राफ एक बार फिर से बड़ी तेजी से बढ़ने लगा है | Patna में लगातार केसेज में बढ़ोतरी देखी जा रही है, लगभग 5 महीने के बाद एक बार फिर से एक दिन में 100 से ज्यादा मरीज मिल रहें हैं| Patna में अगर संक्रमण की दर की बात करे तो लगभग 1.38 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है | Patna में एक्टिव मरीजों की संख्या की बात करे तो 534 पहुंच चुकी है | लगातार Corona का दायरा एक बार फिर से बढ़ते हुए दिख रहा है | वहीं Gaya में एक Corona संक्रमित की मौत भी हो चुकी है | Corona के चौथे लहर की वजह से 28 वर्षीय युवक की मौत हो चुकी है | शख्स को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके बाद उसको 23 जून को अस्पताल लाया गया था और 24 जून को उसकी मौत हो गयी, जिसके बाद हर जगह हड़कंप मच गयी है