IND vs BAN: बांग्लादेशी समर्थक ने पाकिस्तान टीम को किया ट्रोल, कहा-`पाकिस्तान 191 पर ऑलआउट हो गया`
Oct 20, 2023, 00:11 AM IST
बांग्लादेशी समर्थक ने कहा कि '...भारत एक अच्छी टीम है, बड़ी टीम है. अगर मेरी टीम 270 से ज्यादा रन बनाती है तो मुझे खुशी होगी. एक टीम जीतेगी और दूसरी स्पष्ट रूप से हारेगी. पाकिस्तान 191 पर ऑलआउट हो गया. वर्ल्ड कप में मेरी टीम ने भारत के खिलाफ सभी विकेट नहीं खोए. मैं खुश हूं.'