IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हाथों पर काली पट्टी बांधकर क्यों खेले भारतीय खिलाड़ी, जानिए वजह
Oct 29, 2023, 16:56 PM IST
IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने रविवार को भारत के खिलाफ विश्व कप मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद टीम इंडिया ने पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेला. 23 अक्टूबर को बेदी का निधन हो गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यहां विश्व कप मैच शुरू होने के तुरंत बाद एक बयान में कहा, "टीम इंडिया आज महान बिशन सिंह बेदी की याद में काली पट्टी बांधकर खेलेगी, जिनका अक्टूबर में निधन हो गया था."