IND vs NZ Head to Head 3rd T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला आज
Nov 22, 2022, 10:34 AM IST
IND vs NZ Head to Head 3rd T20 : भारत और न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच नेपियर में 22 नवंबर को खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की निगाह सीरीज जीतने पर होगी. वहीं, दूसरी तरफ केन विलियमसन के ना होने के बाद भी न्यूजीलैंड सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. भारत और न्यूजीलैंड अभी तक टी20 में 22 बार आमने-सामने हो चुके हैं. जिसमें 12 बार ही टीम इंडिया को जीत मिली है. इसके अलावा 9 बार न्यूजीलैंड को भी जीत मिल चुकी है. इसके अलावा एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. लेरिन सबसे खास बात ये है कि आखिरी 5 मैचों में भारत को पांचों मैचों में जीत मिली है.