IND vs NZ T20: 24 जनवरी से मिलेंगे ऑफलाइन टिकट | JCSA Stadium
Jan 24, 2023, 00:11 AM IST
रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (JCSA Stadium ) में 27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ T20) के बीच T-20 मैच खेला जाएगा...यह T-20 सीरीज का पहला मैच है...जानकारों के मुताबिक ये हाई स्कोरिंग मैच होगा...जिसमें कई नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है...तो वहीं इस मैच के लिए कल यानी 24 जनवरी से टिकट मिलने लगेंगे...इस बार टिकट ऑनलाइन खरीदने (IND vs NZ T20 Match Ticket) की भी सुविधा थी...लेकिन अब कल से ऑफलाइन भी टिकट बेचा जाएगा...ताकि टिकट की कालाबाजारी को रोका जा सके...