IND Vs NZT 20 : रांची में आज शाम 7 बजे से टी-20 का महामुकाबला
Jan 27, 2023, 12:11 PM IST
राजधानी रांची में टी-20 महामुकाबले के लिए दर्शकों में खासा जोश है...भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज शाम 7 बजे से मैच शुरू होगा...इस मैच के लिए टिकट की जोरदार बिक्री हुई है...पूरे झारखंड ही नहीं,बिहार,पश्चिम बंगाल,ओडिशा,छत्तीसगढ़ से भी क्रिकेट प्रेमी मैच देखने पहुंचे हैं...दर्शकों को हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव से काफी उम्मीदें हैं...देखिए पूरी रिपोर्ट...