Ind Vs Pak T20 World Cup: मिनटों में बिका मैच का टिकट, 23 अक्टूबर को MCG में है मैच
Sep 16, 2022, 16:50 PM IST
Ind Vs Pak T20 World Cup : हाल ही में एशिया कप में Ind VS Pak का हाई वोल्टेज मैच देखने को मिला है. जिस वजह से भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए प्रशंसकों में क्रेज बढ़ गया है. बता दें की एक महीने पहले ही विश्व कप (T20 World Cup) मैच के 5 लाख टिकट बिक गए हैं। इस ICC टूर्नामेंट मैच के लिए अब तक 82 से अधिक देशों के प्रशंसकों द्वारा 5,00,000 से अधिक टिकट खरीदे जा चुके हैं. भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में होगा और टी20 विश्व कप 16 अक्टूबर से आस्ट्रेलिया में शुरू होगा.