Ind vs Zim 3rd ODI : भारत ने छठी बार वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को किया क्लीन स्वीप
Aug 23, 2022, 07:22 AM IST
भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया. सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 13 रन से जीत हासिल की. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए. ईशान किशन ने 50 और शिखर धवन ने 40 रनों का योगदान दिया. शुभमन गिल ने अपने करियर का पहला शतक लगाया, गिल ने 97 बॉल पर 130 रन बनाए. जिम्बाब्वे की टीम 276 रन पर हुई ऑलआउट. मेजबान टीम के लिए इनोसेंट काया (6), सीन विलियम्स (45), टोनी मुनयोंगा (15), रेजिस चकबवा (16), ताकुदज़्वानाशे कैटानो (13), रेयान बर्ल (8) और लुक जोंगवे (14) और सिकंदर रजा (115) रन बनाये. भारत ने छठी बार वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को किया क्लीन स्वीप.