IND W vs SL W Final : भारत-श्रीलंका के बीच Asia Cup फाइनल, जानिए संभावित 11 और लाइव स्ट्रीमिंग
Oct 14, 2022, 20:44 PM IST
IND W vs SL W Final Live Streaming: महिला एशिया कप का श्रीलंका बनाम भारत कल. भारत और श्रीलंका शनिवार को एशियाई चैंपियन बनने के लिए भिड़ेंगे. जहां थाईलैंड को हराकर भारत फाइनल में पहुंचा है तो वहीं श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर. अधिक जानकारी के लिए जैसे मैच का टाइम, कहां देख सकते महिला एशिया कप फाइनल श्रीलंका बनाम भारत, कैसी हो सकती है प्लेइंग 11 जैसी जानकारी के लिए देखें वीडियो.