INDvsBAN: बांग्लादेश को हराकर ग्रुप पर टॉप पर पहुंचा भारत, जानिए कौन बना `मैन ऑफ द मैच`
Nov 02, 2022, 18:22 PM IST
IND vs Ban: बांग्लादेश को हराकर भारत ने 2 प्वाइंट हासिल कर लिए. साथ ही ग्रुप पर टॉप पर पहुंच गया. भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लिए जबकि शमी के खाते में एक विकेट आया. आखिरी ओवर के लिये अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया है जिन्होंने पहली गेंद पर सिर्फ एक रन दिया. हालांकि नुरुल हसन ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय फैन्स की धड़कनें बढ़ा दी. तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने वापसी कराकर गेंद खाली निकाली. चौथी गेंद पर 2 रन दिये. जिसके चलते बांग्लादेश को जीत के लिये आखिरी 2 गेंद में 11 रन की दरकार रह गई. पांचवी गेंद पर नुरुल हसन ने ऑफ की दिशा में चौका लगाकर अपनी टीम की उम्मीदें फिर से जगा दी. आखिरी गेंद पर बांग्लादेश की टीम को सुपर ओवर कराने के लिये 6 रन की दरकार रह गई थी.