देखें भारत का सबसे लम्बा हाथी, जिसको पूजता है पूरा केरल
Sun, 23 Oct 2022-4:22 pm,
क्या आपने भारत के सबसे लंबे हाथी के बारे में सुना है? यहां हम बात कर रहें है थेचिक्कोट्टुकावु रामचंद्रन नाम के हाथी की. मिलिए भारत के सबसे लंबे हाथी- 57 वर्षीय थेचिक्कोट्टुकावु रामचंद्रन से. उन्हें लोग प्यार से रमन के नाम से भी जानते हैं. पूरे केरल में उनके बहुत से प्रशंसक हैं. वह त्रिशूर पूरम उत्सव के लिए पूरा विलंबरम के वडक्कुनाथन मंदिर का दरवाजा खोलते हैं. वहां के लोगों में उनके लिए खासा प्यार है और पूरम उत्सव के मौके पर हाथी का श्रृंगार देखने लायक होता है. इसी वर्ष hc ने थेचिक्कोट्टुकावु रामचंद्रन की परेड पर उसकी बाईं आंख खराब होने पर प्रतिबंध लगा दिया.