India vs South Africa 3rd T20 : अब से कुछ ही मिनटों बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी इंडिया
Oct 04, 2022, 17:04 PM IST
India vs South Africa 3rd T20 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर इस श्रृंखला पर पहले ही कब्जा जमा लिया है. ऐसे में आज भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी.टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला है. ऐसे में भारतीय टीम आज के मुकाबले में अपनी वर्ल्ड कप तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमा रही है. इसके लिए इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.