Ranchi के JSCA Stadium में 9 October को India Vs South Africa का मुकाबला
Sep 22, 2022, 13:44 PM IST
अगले महीने की 9 तारीख को रांची के JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में INDvsSA के बीच महामुकाबला होना है, ऐसे में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे क्रिकेट मैच की तैयारियां जोरों पर हैं...स्टेडियम को नया लुक दिया जा रहा है, 40 हजार की क्षमता वाले इस खूबसूरत स्टेडियम की हर तैयारी पर अधिकारी लगातार नज़र बनाए हुए हैं, देखिए पूरी ख़बर ! ``