भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक और साजिश को किया नाकाम, दो घुसपैठियों को मार गिराया
Aug 22, 2023, 21:22 PM IST
भारतीय सेना को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में एक घुसपैठ को नाकाम किया और दो घुसपैठिए को मार गिराया है. वही मिली जानकारी के मुताबिक पुंछ के बालाकोट सेक्टर के हमीरपुर इलाके के पंजलि नाले से पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करवाने की कोशिश की थी. जिसे समय रहते भारतीय सेना के जवानो ने नाकाम करते हुए दो घुसपैठिए को मार गिराया. उस के बाद सेना की तरफ से बड़े पैमाने पर सर्च ओप्रशन चलाया गया. जिस में एक एके 47 राइफल, दो मैगजीन, 30 राउंड, दो ग्रेनेड और पाक मूल की दवाएं बरामद हुईं. अभी भी इस पुरे इलाके में सर्च ओप्रशन जारी है. पिछले कई महीनो से पाकिस्तान की तरफ से घुसपेट करवाने की कोशिशें काफी बढ़ गई है जिस को लेकर सीमा पर सेना पहले से ही हाईअलर्ट पर है और पकिस्तान को मुह तोड़ जबाब दे रही है.