इंडियन आर्मी ने वीर योद्धा `जूम` को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, डॉग यूनिट का सदस्य
Oct 14, 2022, 20:00 PM IST
भारतीय सेना ने शुक्रवार को अपने एक वीर योद्धा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. यह योद्धा भारतीय सेना की डॉग यूनिट का सदस्य "जूम" था. गुरुवार को अनंतनाग जिले में एक मुठभेड़ में जूम घायल हो गया था. इसके बाद उसका इलाज किया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. श्रीनगर के बादामी बाग स्थित चिनार वॉर मेमोरियल में इस बहादुर कुत्ते को अंतिम विदाई दी गई.