पहाड़ों की ऊंचाई पर `आर्मी के जवानों` का जीवन
Sep 24, 2022, 14:03 PM IST
वीडियो में पहाड़ों की ऊंचाई पर आर्मी ट्रकों में सवार जवानों के संघर्ष का यह सफर सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में बादल पहाड़ियों से नीचे नजर आ रहे हैं जो पूरे सफर को और ज्यादा सुहाना तो बना रहा है लेकिन इतनी उंचाई पर सफर उतना ही जोखिम भरा है. आर्मी की तैयारी करने वाले बच्चे द्वारा वीडियो पर बहुत ज्यादा संख्या में कमेंट भी किया गया है. लोगों ने आर्मी के जवानों की सलामती के लिए भी कमेंट किए हैं.