वुमेन एशियाई चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की शानदार शुरूआत, झारखंड की बेटी संगीता ने दागे हैट्रिक गोल
रोहित Oct 28, 2023, 11:44 AM IST Women Asian Championship Tournament: झारखंड वुमेन एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी का राजधानी रांची में आगाज हो चुका है. पहले दिन हुए मुकाबले में जापान ने मलेशिया को 3-0 से, कोरिया ने चीन को 1-0 से जबकि भारत ने थाईलैंड को 7-1 से हराया. मुकाबले में झारखंड की बेटी संगीता ने हैट्रिक गोल दागे जबकि सलीमा ने एक गोल.