Bihar में भारत का सबसे बड़ा `रबर डैम`
Sep 08, 2022, 15:11 PM IST
CM Nitish Kumar आज Gaya को बड़ी सौगात देंगे, दरअसल सीएम नीतीश फल्गु नदी पर बने देश के सबसे बड़े और बिहार के पहले रबर डैम का लोकार्पण करेंगे, बता दें कि ये डैम कुल 312 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया...लोकार्पण के समय सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे...देखिए पूरी ख़बर !