Indira Gandhi Death Anniversary: इंदिरा गांधी को लगा था एक साधु का श्राप, सच हुई थी ये भविष्यवाणी, देखें वीडियो
Oct 31, 2023, 18:31 PM IST
Indira Gandhi Death Anniversary: गोहत्या के विरोध में कांग्रेसियों का भी एक धड़ा था पर इंदिर गांधी ने इसे राज्यों का मामला बताते हुए किनारे कर लिया. फिर साधुओं ने 7 नवंबर 1966 को दिल्ली में प्रदर्शन की योजना बनाई. बताते हैं कि साधुओं पर फायरिंग की घटना से करपात्री महाराज बहुत आहत हुए थे और उन्होंने पीएम इंदिरा गांधी को श्राप दे दिया था. देखें वीडियो.