Chandrayaan 3 Landing: `ऊपर से भारत कैसा दिखता है`, Chandrayaan-3 की लैंडिंग के मौके पर वायरल हो रहा Indira Gandhi का वीडियो
Aug 23, 2023, 15:37 PM IST
Chandrayaan 3 Landing Updates: आज पूरा देश बेसबरी से उस पल का इंतजार कर रहा है जब चंद्रयान-3 चांद पर होगा. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिग के लिए देशवासियों में उत्साह है. आज का दिन भारतवासियों के लिए गौरव का दिना है. ऐसे में इंदिरा गांधी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में इंदिरा गांधी अंतरिक्ष में गए भारतीय से ये पूछती हुई नजर आ रही हैं कि ऊपर से भारत कैसा दिखता है. वहां से इंदिरा गांधी को क्या जवाब मिला देखिए इस वीडियो में.