INLD Rally: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- 2024 में BJP बुरी तरह हारेगी

Sep 25, 2022, 21:11 PM IST

चौधरी देवीलाल (Devilal Chautala) की जयंती पर हरियाणा के फतेहाबाद में भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (इनेलो) (INLD Rally) ने रैली का आयोजन किया. रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yada) भी मौजूद रहे. रैली में विपक्ष के कई बड़े नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में चौधरी देवीलाल को याद करते हुए कहा कि वो मुझे बहुत मानते थे. चौधरी देवीलाल हमेशा मुझे बीजेपी का साथ छोड़ने के लिए कहते थे. बीजेपी को हमने हमेशा मदद किया और पिछले चुनाव में मेरी पार्टी को हराने में लगे हुए थे. बिहार में 7 पार्टी एक साथ है. लोकसभा का चुनाव में बीजेपी का जीतना संभव नहीं है, विधानसभा चुनाव में भी उनके लिए कोई संभावना नहीं है. विपक्ष को एकजुट होना होगा. कांग्रेस से भी आग्रह किया है. सब एकजुट हो जाएंगे तो 2024 में बीजेपी बुरी तरह हारेगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link