INSIDE STORY: क्या है बिहार विशेष न्यायालय क़ानून 2009? | Corruption in Bihar
Dec 16, 2021, 20:44 PM IST
पिछले कुछ दिनों से बिहार (Bihar) में काली कमाई (Black Money) के कुबेरों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. एक के बाद एक अधिकारियों पर कार्रवाई हो रही है. मकसद है भ्रष्ट हो चुके सिस्टम को दुरुस्त करना. इसी के लिए बिहार सरकार के विधि विभाग ने 2009 में बिहार विशेष न्यायालय विधेयक तैयार किया था. ये विधेयक भ्रष्टाचार (corruption) के मामले में संपत्ति की जब्ती के लिए स्पेशल कोर्ट के गठन को मंजूरी देनेवाला क़ानून था. अब ये बहस का विषय है कि जिस मकसद के साथ ये क़ानून तैयार किया गया था क्या उसी तरह से ये काम कर रहा है?. क्या लोकसेवकों से जुड़े भ्रष्टाचार के ज्यादातर मामलों का निपटारा तुरंत हो जाता है? .क्या वाकई भ्रष्टाचार (Corruption in Bihar)के हर आरोप के बाद इसी तरह से संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई होती है?