मोतिहारी: पुलिस के गिरेबान में पब्लिक का हाथ...| Motihari Viral Video
Mon, 08 Nov 2021-10:33 pm,
कहते हैं पुलिस की वर्दी देखते ही अच्छे-अच्छों की पेंट ढीली हो जाती है बड़े से बड़ा शातिर दाएं-बाएं होने लगते हैं .तो फिर कॉमन मैन की बिसात ही क्या है और इसी डर का फायदा उठाकर पुलिसवाले सब सही-ग़लत डंके की चोट पर कर जाते हैं. लेकिन ये फॉर्मूला और जहां लागू होता हो कम से कम बिहार में लागू नहीं होता . यहां तो कानून तोड़ने वालों को देखकर उलटे पुलिस की ही हालत पतली होने लगती है. कम से कम मोतिहारी से जो (Motihari SI Beating) तस्वीर आई है.मोतिहारी ( Motihari Viral Video) के सुगौली में उपद्रवियों ने पोल में बांधकर ASI को खूब पीटा.