अंतरराष्ट्रीय दुसाध महासंघ ने पटना में जातीय जनगणना को लेकर परिचर्चा का किया आयोजन, देखें रिपोर्ट
Oct 15, 2023, 20:33 PM IST
रविवार को पटना के जगजीवन राम संसदीय एवं राजनीतिक शोध संस्थान में जातीय जनगणना को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय दुसाध महासंघ की ओर से आयोजित इस परिचर्चा में राजनीतिक तर्ज पर बातें सुनने को मिलीं. बीजेपी से जुड़े महासंघ के प्रतिनिधि ने इसे दोषपूर्ण बताया, जबकि राजद से जुड़े लोगों ने इसे बिल्कुल सही बताया और बीजेपी की सोच पर सवाल उठाए.