International Labour Day 2023: 1889 से पहले इतनी देर की होती थी शिफ्ट
May 01, 2023, 13:00 PM IST
International Labour Day 2023: आज मजदूर दिवस मनाया जाता है. पहली बार मजदूर दिवस मनाने की जरूरत क्यों पड़ी. हर साल एक मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाई जाती है. अमेरिका में 1886 से पहले एक आंदोलन की शुरुआत होती है. इस आंदोलन में मजदूर वर्ग सड़क पर आंदोलन करने आ जाते हैं. आंदोलन का कारण मजदूरों की कार्य अवधि थी. मजदूरों से एक दिन में 15-15 घंटे काम करवाया जाता था.